scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

अब गोंदिया से इंदौर चलेगी पेंचवेली एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रस्ताव: मोनिल जैन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

  • अब गोंदिया से इंदौर चलेगी पेंचवेली एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रस्ताव: मोनिल जैन
  • प्रयास हो रहे सफल, बालाघाट को सीधा फायदा

बालाघाट। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन सदस्य मोनिल जैन ने जिले की रेलवे सुविधाएं को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि, मेरे और अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार इंदौर के लिए पेंचवेली एक्सप्रेस को व्हाया बालाघाट से गोंदिया तक विस्तार हेतु मांग की जा रही थी। जो अब जाकर पूरी होती प्रतीत हो रही है । इस ट्रेन का विस्तार सैद्धांतिक तौर पर गोंदिया में मेंटेनेंस एवं रख रखाव की सुविधाएं के मद्देनजर संभव है। मोनिल जैन ने आगे कहा, हमारे द्वारा समय-समय पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की बैठकों, प्रस्ताव और पत्रों के माध्यम से इस संबंध में अनेकों बार किए गए प्रयास आखिर सफलता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा, रेलवे ने भी जनता जनार्दन की समस्या के दृष्टिगत इस ट्रेन को बालाघाट के रास्ते गोंदिया तक विस्तार के अहम प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया है।

लंबे से थी दरकार

स्वीकृति पश्चात शीघ्र ही संचालित समय सारणी जारी होने के बाद पंचवेली एक्सप्रेस का सुलभ संचालन यहां से होगा। जिसका सीधा लाभ बालाघाट जिले वासियों को मिलेगा। जिसकी लंबे से दरकार थी लिहाजा यह अब जाकर पूरी होती नजर आ रही है। यक़ीनन अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं विस्तार करने भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है। अभिभूत, रेलवे जोन सदस्य मोनिल जैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों, जोन महाप्रबंधक, सलाहकार समिति सदस्य, मंडल प्रबंधक एवं सभी रेल अधिकारियों का आभार जताया। वहीं गोंदिया बालाघाट जिलेवासियों को इस विस्तारित प्रथम, नवीन रेल भोपाल और इंदौर आवागमन की जन सुविधा के लिए आत्मीय शुभकामनाएं दी।