scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

राजेन्द्र पंडागरे ने कुत्तों से बचाई हिरण की जान, नेक कार्य की सर्वत्र हो रही प्रशंसा

Scn News India

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

भैंसदेही:- जय गुरुदेव होटल एवं रेस्टोरेंट व जय गुरुदेव टूर एंड ट्रवल्स बस स्टैण्ड गुदगांव चौपाटी के मालिक राजेन्द्र पंडागरे (छोटू पंडागरे ) ने साहस एवं मानवता का परिचय देते हुए आठ-दस कुत्तो से घिरे हिरण के बच्चे की जान बचाकर उसे जीवनदान दिया है जिसकी क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रशंसा करते हुए राजेन्द्र पंडागरे के इस पुनित व नेक कार्य के लिए उनके प्रति आभार जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में लगभग 8 बजे राजेन्द्र पंडागरे (छोटू पंडागरे ) खाना खाकर गुदगांव चिल्कापुर स्थित अपने घर के आंगन में टहल रहे थे कि उसी बीच बाजू में स्थित बाड़ी में उन्होने देखा कि एक हिरण के बच्चे को 8- 10 कुत्तों ने घेर लिया है तथा कुत्ते हिरण के बच्चे का शिकार करने की फिराक में है तभी उन्होंने तुरंत अपने साहस व हिम्मत का परिचय देते हुए समझदारी एवं चालाकी के साथ कुत्तो को भगाकर हिरण के बच्चे को पकड़कर उसे कुत्तों का निवाला बनने से बचा लिया।

इसकी सूचना छोटू पंडागरे ने तुरंत 112 पर पुलिस को एवं वन विभाग को जानकारी दी जिस पर तत्काल डायल 112 के साथ पुलिस टीम कृष्ण कुमार ठाकुर,अमर चौहान, जीवनधर झाड़े व ओमप्रकाश हारोड़े ने मौके पर पंहुचकर अपने स्तर से उचित कार्यवाही करते हुए वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी भी सूचना मिलते ही पंडागरे निवास पहुंचे जहां राजेन्द्र पंडागरे ने हिरण के बच्चे को वन विभाग के अधिकारियों को सौपा।

पुलिस टीम एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राजेंद्र पंडागरे के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों ने घायल हिरण के बच्चे का पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात् सकुशल उसे रॉक्सी (चोपनी ) के जंगल में छोड़ दिया। इस प्रकार राजेंद्र पंडागरे की सजगता एवं साहस से एक हिरण के बच्चे को जीवनदान मिल गया। राजेन्द्र पंडागरे द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।