scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

आम आदमी पार्टी की आठवी सभा सम्पन्न हस्ताक्षर अभियान मे 200 से ज्यादा लोगो ने किए हस्ताक्षर

Scn News India

भारती भूमरकर  
पाथाखेड़ा क्षेत्र के भगत नगर मे हुई आम आदमी पार्टी की आठवी सभा सम्पन्न हस्ताक्षर अभियान मे 200 से ज्यादा लोगो ने किए हस्ताक्षर
सारनी, आम आदमी पार्टी के द्वारा शुरू की गई जलावर्धन योजना की चार चार हजार रुपए माफ किए जाने तक हस्ताक्षर अभियान की आठवी सभा वार्ड नंबर 18 भगत नगर मे सम्पन्न हुई इस अवसर पर प्रदेश कोर कमेटी सदस्य अजय सोनी ने सभा को संबोधित किया पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भुमरकर ने बताया की पाथाखेडा की यह अन्तिम हस्ताक्षर अभियान था अभी तक हुई हस्ताक्षर अभियान मे भारी भरकम समर्थन लोगो का हस्ताक्षर अभियान मे मिला है।

आगे भी यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा जब तक जलावर्धन योजना के चार चार हजार रुपए माफ नही हो जाते इस अवसर अजय सोनी ने कांग्रेस और भाजपा पार्षदों पर जमकर निशाना साधा इस अवसर पर विनोद जगताप ने कहा की आम आदमी पार्टी सेवा करने के लिए बनी है।

हम निरंतर जनता के बीच जाकर संघर्ष करते रहेंगे अजय सरनकर संजय खातरकर मनोहर पचोरिया सुरेश जावलकर अनिल पवार संतोष चौकीकर संतोष देशमुख थब्बीराम डोंगरे सुमन कुरानिया हिरा देशमुख बाबु खान रमेश गायकवाड सहीत नेताओ ने सम्बोधित किया इस अवसर पर काफी संख्या मे लोगो ने अपनी महत्वपूर्ण उयोगदान किया गया