प्रभारी मंत्री की कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता

ब्यूरो रिपोर्ट
राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने प्रदेश सरकार के विकास और सेवा के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को जनसेवा, सुशासन और विकास को समर्पित बताते हुए सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को दी। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बीते दो वर्षों में गरीब, किसान, महिला, युवा और वंचित वर्ग के हित में अनेक जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं। जिले में स्वास्थ्य, उद्योग, शिक्षा, सड़क, जल आपूर्ति, आवास, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

पत्रकार वार्ता में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य एवं जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पवार सहित बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पत्रकार बंधू उपस्थित थे।
जिले में 30.00 करोड़ से अधिक की लागत से 07 पुलों का निर्माण किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की उपलब्धियां
सड़कों का उन्नयनीकरण (हॉट बाजार, चिकित्सा सुविधा, मंडी एवं शिक्षा के आधार पर) जिला बैतूल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत विगत 2 वर्षों में 11 सड़क 19.21 कि.मी. एवं 12 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड बैतूल एवं जल निगम
जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम 1096 नलजल योजनाओं में उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है, जिसमें 223509 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने में जिला प्रदेश स्तर पर अग्रणी जिलों में शामिल है।
प्रकृति और जैव विविधता वन विभाग की उपलब्धियां
संयुक्त वन प्रबंध समितियों के 160402 सदस्यों को काष्ठ विदोहन से प्राप्त लाभांश की 50 प्रतिशत राशि 1660.83 लाख का वितरण किया गया। बांस मिशन योजना अंतर्गत कृषकों की निजी भूमि पर 2.60 लाख बांस पौधों का रोपण कर 1328 कृषकों को राशि 160.95 लाख का अनुदान वितरण किया। तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले 50070 हितग्राहियों को प्राप्त लाभांश की राशि रू. 1474.35 लाख का वितरण किया। बैतूल जिले के वन क्षेत्रा में 26.86 लाख पौधों का रोपण किया गया। मध्यप्रदेश का पहला ताप्ती कंजर्वेशन रिजर्व 250 वर्ग किलोमीटर में स्थापित होंगा। मध्य प्रदेश के प्रथम कंजर्वेशन रिजर्व 250 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में ताप्ती कंजर्वेशन रिजर्व अधिसूचित किया गया है। जिले में 6 नगर वन स्वीकृत किए गए हैं।
पुलिस एवं सैन्य कल्याण
डिजिटल अरेस्ट के झांसे से 64 वर्षीय बुजुर्ग को बचाया- 01.12.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि राजेश गेस्ट हाउस बगडोना थाना सारणी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को साइबर ठगों द्वारा तथाकथित ‘डिजिटल अरेस्ट में फंसा कर धमकाया जा रहा है। ठग वीडियो कॉल के माध्यम से स्वयं को ईडी व सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़ित को गलत लेन-देन के झूठे आरोपी में भयभीत कर रहे थे तथा मामले को दबाने के नाम पर 73 लाख की धनराशि की मांग कर रहे थे। (पीड़ित चेतराम नरवरे उम्र 64 वर्ष नि० अशोका गार्डन भोपाल, रिटायर्ड डब्ल्यू, सी.एल. कर्मचारी)। इसी प्रकार बैंक फ्राड 9.84 करोड़ रुपये में बैतूल जिले के खेड़ी सावली गढ़ के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 3 जनधन, 3 सामान्य और एक मृतक के खाते का उपयोग कर ठगी की गई। यह खाते बैतूल के खेड़ी सावलीगढ़ के मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों के है। इन खातों में 9 करोड़ 84 लाख 95 हजार 212 रू. का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया। पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ आयुष चौहान निवासी खेड़ी सावलीगढ़, अंकित राजपूत, नरेन्द्र राजपूत निवासी इंदौर को गिरफ्तारी किया गया है। (जप्ति 15 मोबाईल, 25 सिम कार्ड, 21 एटीएम, 11 पासबुक, 7 चेकबुक, 2 पीओएस मशीन, 69 एटीएम जमा स्लिम, 2 लैपटॉप, 1 राउटर, 4 रजिस्टर-डायरी)। इसके अलावा 06 वर्षीय मासूम बालिका के अपहरण की सूचना पर बालिका को महाराष्ट्र के तिवसा गांव से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। 07.12.2025 की शाम लगभग 6 बजे बालिका घर के सामने खेल रही थी, तभी गांव का ही एक आदतन अपराधी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। परिजनों द्वारा आरोपी अनिल कुशराम नि० खड्का जामगांव, जिला अमरावती (महा०) पर संदेह व्यक्त किया गया, जो हाल ही में अमरावती जेल से पैरोल पर रिहा हुआ है तथा उस पर पूर्व में हत्या, दुष्कर्म एवं चोरी जैसे गंभीर अपराधों में सजा हो चुकी है। पुलिस द्वारा राज्य स्तरीय संयुक्त सर्चिग की जाकर बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया है। साथ ही टीम गठित कर आरोपी अनिल कुशराम की भी गिरफ्तारी की गई हैं। किसी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली सहायता राशि में से 50 प्रतिशत शहीद की पत्नी और 50 प्रतिशत राशि माता-पिता को दी जाएगी। डायल-112 एकीकृत सेवा प्रारंभ की गई।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की उपलब्धियां
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने बताया कि 2 वर्षों में प्रत्येक माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 309607 हितग्राहियों को 135228 मे.टन निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया गया है। जिले में 12840 ई-श्रम परिवारों को राशन पात्रता देकर निःशुल्क राशन का लाभ प्राप्त हो रहा है। गेंहू उपार्जन पर कुल 3958 किसानों को कुल 62.39 करोड़ एमएसपी + 4.50 करोड़ बोनस दिया गया है। धान उपार्जन पर कुल 13078 किसानों से उपार्जित मात्रा 86313 मीट्रिक टन का कुल राशि 193.98 करोड़ का भुगतान किया गया है। जिले में लाडली बहनाओं को उज्जवला योजना के तहत 6.48 करोड़ रुपये निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग में अनुदान की राशि का भुगतान किया गया। राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाते हुए लाभार्थी को एसएमएस अलर्ट से राशन वितरण के प्रत्येक स्तर की सूचना दी गई है।
