सारणी पुलिस ने म्यूचल फंड एवं ट्रैडिंग से रूपये दुगना करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

भारती भूमरकर
दिनांक 13.12.25 को फरियादी शंकरराव पिता यशवंतराव हुरमाडे जाति मेहरा उम्र 65 साल निवासी गुरूद्वारे के पास भगत नगर पाथाखेडा थाना सारणी ने रिपोर्ट किया कि कैलाश पिता राधेकिशन खाडे उम्र 35 साल निवासी शांतिनगर सारणी के व्दारा फरियादी से म्यूचल फंड एवं ट्रैडिंग से रूपये दुगना का झांसा देकर धोखाधडी कर फरियादी से 21 लाख 60 हजार रूपये लिये है ।
एवं अन्य लोग गजानंद झरबडे निवासी पाथाखेडा के भी 850000 रूपये व कृष्णाराव गवांडे निवासी मुलताई के भी करीब 11 लाख रूपये और अनिल विश्वकर्मा के करीब 18 लाख रूपये एवं विजय डोगरे निवासी सारणी के 04 लाख 13 हजार रूपये उसने छलपूर्वक धोखाधडी कर ले लिये है ।
इस प्रकार आरोपी के व्दारा लोगो से कुल 60 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी की गई ।
रिपोर्ट पर थाना सारणी मे अप.क्र.651/25 धारा 318(4),316(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस की टीम ने प्रकरण की गहन जांच प्रारंभ की।
आरोपी तलाश
प्रकरण मे विवेचना के दौरान आरोपी कैलाश खाडे की तालश पतारसी हेतू सारणी पुलिस व्दारा टीम गठित कर आरोपी को जिला इंदौर से गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी से पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोगो से लाखो रूपये लेता एवं डबल मुनाफा का झांसा देकर म्यूचल फंड एवं टैंडिग करने एंव आँनलाईन गेम खेलकर उससे पैसे कमाता था एवं उन पैसे को अपने खाते से निकालकर खर्च कर देता था एवं आरोपी के द्वारा म्यूचुअल फंड फर्जी पॉलिसी बनाकर देकर उनका विश्वास जीतकर अपने खाते मे रूपये डलवा लेता था।
विवेचना के दौराने कैलाश खाडे के खाता की जानकारी लेने पर उसके खाते पर 05 करोड 73 लाख 55 हजार रूपये करीब का ट्रांजेक्शन होना पाया गया
।उक्त अपराध की विवेचना मे आरोपी से बरीकी से पूछताछ की जा रही है ।प्रकरण मे आरोपी द्वारा कूटरचना एवं फर्जी दस्तावेज बनाकर उपयोग करने से धारा 338,336(3),340 बीएनएस का ईजाफा किया जाता है ।
उक्त प्रकरण मे अन्य लोगो की गिरफ्तारी होने की संभावना है एवं अन्य खातो की जानकारी लिया जाना है ।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कैलाश पिता राधेकिशन खाडे उम्र 35 साल निवासी शांतिनगर सारणी
जप्त सम्पत्ति
1.आरोपी का मोबाईल फोन
प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी:
थाना प्रभारी: निरी.जयपाल इनवाती
* उप निरीक्षक* नितिन उईके
प्रधान आरक्षक: श्रीराम उईके,किशनलाल सेलू
आरक्षक : सुभाष मंडलोई
जनता से अपील
कोई भी कंपनी आपसे कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच दे तो ऐसे धोखे में न फंसे ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग से बचे
