
ब्यूरो रिपोर्ट
जनजातीय मंत्रालय केंद्र सरकार के ट्राईफेड द्वारा 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में आदि बाजार का भव्य आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके के मुख्य आतिथ्य में 21 दिसंबर को आदि बाजार का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आदि बाजार के सफल आयोजन के संबंध में डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती प्रीति मैथिल और कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार आदि बाजार में प्रदेश की प्रचलित महेश्वर और चंदेरी साड़ियों से लेकर बांस कला, सजावटी पौधों की दुकान, वूलन क्लॉथ्स, हैंडलूम, फारेस्ट प्रोडक्ट्स, विभिन्न शिल्प और बैतूल जिले की पहचान बन चुके भरेवा शिल्प के हैंडीक्राफ्ट यहां लोगों को देखने और खरीदने को मिलेंगे। इसके साथ ही फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मिलेट से बने पारंपरिक और नवीन उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं ट्रायफेड के 25 स्टॉल, NEHHCD के 3 स्टॉल और जिला प्रशासन के 22 स्टॉल लगाए जाएंगे। इस अवसर पर ट्राइबल के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला पंचायत, नगर पालिका बैतूल एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आदि बाजार की तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। जिले के बाहर से आ रहे प्रतिभागियों के लिए रुकने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राधाकृष्ण धर्मशाला में कराई जाएगी, जिसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।






