
ब्यूरो रिपोर्ट
सांसद खेल महोत्सव फिट युवा फॉर विकसित भारत 2025 खेलो का आयोजन रामख्यानी स्टेडियम में नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा आयोजित किया गया इस आयोजन में घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पांच क्लस्टर जूवाडी ,सारणी, पाढर ,चोपना घोड़ाडोंगरी की टीम खिलाड़ियों के बॉलीबॉल, फुटबॉल,खो खो, कबड्डी, रस्साकसी, बैटमिटन खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया,

कार्यक्रम मै मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे, उपाध्यक्ष श्री जगदीश पवार ,भाजपा जिला महामंत्री श्री कमलेश सिंह,विधायक प्रतिनिधि सुधाचंद्रा जी जग्गी आहूजा,,मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत, मंडल महामंत्री विनय मदने,सभापति पार्षद भीम बहादुर थापा,योगेश बरडे, गणेश मस्की ,जफर अंसारी,प्रवीण सोनी,राहुल कापसे, रविन्द्र पांसे, नारायण खातरकर,दिनेश साबले,राजू साहू, अजय साकरे सांसद महोत्सव की सहायक अधिकारी श्रीमती अंजनी भालेकर जी आदि अन्य उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर एव राष्ट्रगान सामूहिक गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सांसद खेल महोत्सव में के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशोर बरदे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इसीलिए हम सभी को अपने शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास स्तर को बढ़ाने के लिए खेलो ओर मैदानों से जुड़कर व्यायाम एव एक न एक खेलो को खेलते रहना चाहिए ताकि हमारा तन मन ओर स्वस्थ रहे हम आनंद से रहे और खेलों के माध्यम से हम मैदान में जुड़कर स्वस्थ रहकर जिले का राज्य का और देश का नाम रोशन कर सके ।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री के के भावसार ने बताया कि सारे खेल सुचारू रूप से खेले गए खेलो मै जीतने वाले खिलाड़ियों को अतिथिगणों द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया मंच संचालन रंजीत डोंगरे सांसद खेल प्रभारी ने किया ।इस अवसर पर कोच शिक्षक रामा पवार , जी आर कापसे, सरिता कापसे , शैलेन्द्र शर्मा , हेमंत विश्वकर्मा , गोपाल कतोटीया , भीम यादव , सुरेन्द्र टैगोर , वसीम खान, रघुनाथ देशमुख , प्रमोद मालवीय, अनिल चंदेलकर रामनाथ राकडे आदि अन्य लोग एव खिलाड़ी गण भारी संख्या में उपस्थित थे ।








