
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कि स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर संघ का शताब्दी वर्ष देश भर में मनाया जा रहा है इसी के निमित मासोद खण्ड के सांईखेड़ा उप खण्ड में हिन्दू सम्मेलन कि तैयारी को लेकर मठ मंदिर के पुजारी देव गिरी महाराज जी द्वारा भूमि पूजन किया गया ।

इस मौके पर सांईखेड़ा मंडल कि कार्यकारणी गठित की गई जिसमें विजय साहू को अध्यक्ष नितिन सोनी उपाध्यक्ष राहुल साहू सोशल मिडिया प्रभारी दीनू पवार कोषाध्यक्ष राहुल देशमुख सचिव राजेन्द्र बारस्कर सह सचिव चेतन साहू सदस्य अमन सोनी सदस्य प्रकलेश सोनी सदस्य नरेश कापसे सदस्य योगेश सातव सदस्य सुशील सोनी सदस्य रोशन सोनी सदस्य दौलत पवार सदस्य रमेश माकोड़े सदस्य घोषित किए गए ।

इस मौके पर इनके अलावा संघ के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे 14 जनवरी को होने वाले ग्रामोत्सव व हिन्दू सम्मेलन में 10 हज़ार से भी ज्यादा लोग शामिल होने का अनुमान है।




