
देवास जिले के सतवास में वार्ड क्रमांक 5 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात बेकाबू हो गए। सतवास तहसीलदार नगर परिषद और पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाए जा रहे थे । इसी दौरान मकान के मालिक संतोष व्यास और उसकी पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत दोनों को बचाने का प्रयास किया।और आग बुझाई । लेकिन तब तक दोनों काफी जल चुके थे हालत गंभीर होने पर पति पत्नी को इंदौर रेफर किया गया है ।
घटना के बाद उग्र भीड़ ने हटाने गए दस्ते पर पथराव कर दिया।जिससे मौके से अधिकारी कर्मचारी भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगो को समझाइश दी और मामले को शांत कराया।
बता दे कि उक्त मामले में पड़ोसी ने शिकायत की थी कि मोहल्ले के व्यास फैमिली द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है जिससे पानी की निकासी बंद हो गई है ।
इसी शिकायत पर प्रशासन जांच के बाद कारवाही करने पहुंचा था।




