scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

संयुक्त तेली समाज द्वारा कर्मा जयंती पर होगा समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं का स्वागत सम्मान

Scn News India

karma

ब्यूरो रिपोर्ट

घोड़ाडोंगरी- साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की जयंती पांच अप्रैल को घोड़ाडोंगरी में धूमधाम से मनाई जाएगी।  बतादे की विगत वर्ष जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई थी। एवं कर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकली गई थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद इस वर्ष भी सफल आयोजन हेतु संयुक्त तेली समाज द्वारा बैठक में कर्मा जयंती के विभिन्न व्यवस्थाओं एवं अन्य प्रबंधन पर चर्चा करते हुए किशोर साहू ने बताया कि जिस प्रकार पिछले वर्ष कर्मा जयंती मनाई गई थी  ।  उसी तरह इस वर्ष भी 5अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार मनाया जाना सुनिश्चित हुआ।
बैठक में कार्यक्रम के सामाजिक बन्धु श्री राधेश्याम जी ने बताया तैयारियां अंतिम रूप में चल रही है । स्वजातीय मातृशक्ति और सामाजिक बंधु सादर आमंत्रित है ।
सामाजिक बंधु विजय साहू ने कार्यक्रम की व्यवस्था प्रबंधन को सभी से चर्चा कर रूपरेखा बनाई।
बैठक में संयुक्त तेली समाज के सामाजिक बन्धु  वरिष्ठ अशोक राठौर, कन्हैया राठौर ,दिनेश साहू, गणेश साहू ,सतीश साहू ,रोहित साहू, यश साहू और हेमंत साहू की उपस्थिति रही।