कांग्रेस से श्री टेकाम और बहुजन मुक्ति मोर्चा से श्री बैठेकर ने दाखिल किए अपने नामांकन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में बुधवार को संसदीय क्षेत्र बैतूल क्रमांक 29 के लिए नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामू टेकाम ने अपना नाम निर्देशन जमा किया। श्री टेकाम के साथ पूर्व मंत्री श्री सुखदेव पांसे, विधायक हरदा डॉ.आर.के.दोगुने एवं टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह भी उपस्थित थे।
बहुजन मुक्ति मोर्चा से अमरावती महाराष्ट्रा श्री भूरेलाल बैठेकर ने भी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। श्री बैठेकर के साथ बहुजन मुक्ति मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रमिला भूमरकर, जिला अध्यक्ष श्री जनार्दन पाटिल, श्री कमलेश जावलकर, और श्री विशाल भूमरकर उपस्थित थे।
नाम निर्देशन के 7वें दिन तक कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्राप्त किए। इनमें बहुजन मुक्ति मोर्चा, बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, तीन निर्दलीय, स्वतंत्र किसान पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म क्रय किए।