
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्देश दिए है कि जिले में नेशनल हाइवे सहित सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर सड़क सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय प्राथमिकता से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा बैठक में सड़क सुरक्षा की समीक्षा करते हुए उन्होंने हाल ही में बरेठा घाट पर हुई सड़क दुर्घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसे सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा संकेतक एवं अन्य आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र कराए जाएं। इसी प्रकार नेशनल हाइवे से गांवों को जोड़ने वाली एप्रोच रोड पर भी स्पीड ब्रेकर सहित अन्य सुरक्षा के उपाय किए जाएं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थलों पर संबंधित सड़क निर्माण विभाग द्वारा जरूरी सुधार किए जाएंगे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने यह भी निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं के आवागमन में बाधा आती है, वहां पुलिस, राजस्व और नगरपालिका द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर जोनल प्लान तैयार किया जाए तथा जीआईएस मैपिंग भी की जाए। इसके आधार पर सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण, बिजली के खंभे, तार, नालियां, भवन आदि को प्राथमिकता से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाइवे मनीष मीणा वीसी के जरिए बैठक में उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर ने 12 जनवरी से प्रारंभ “संकल्प से समाधान” अभियान की विभागवार समीक्षा करते हुए शिविरों के प्रभावी आयोजन और प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम से संबंधित लंबित एवं नवीन प्रकरणों की जनपदवार समीक्षा कर सभी एसडीएम, एसडीओ (वन) एवं जनपद सीईओ को वन ग्राम समितियों और उपखंड स्तरीय समितियों की बैठक कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।

कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों और राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर असंतोष व्यक्त करते हुए वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की समीक्षा के दौरान जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पंजीयन में प्रगति लाने को कहा गया। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी संतुष्टिपूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश सभी विभागों को दिए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बड़ोनिया ने कृषि वर्ष 2026 के लिए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




