
ब्यूरो रिपोर्ट
दतिया जिले में बढ़ती शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने आदेश जारी कर जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, अनुदान प्राप्त एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 𝟓वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है,जो 𝟏𝟕 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟔 तक प्रभावशील रहेगा।
इस अवधि में शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहकर विद्यालयीन अन्य आवश्यक कार्य संपादित करेंगे।
इसी प्रकार कक्षा 𝟔वीं से 𝟏𝟐वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों का संचालन प्रातः 𝟏𝟎 बजे से पूर्व नहीं किया जाएगा। साथ ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।
