
ब्यूरो रिपोर्ट
एमराल्ड हेरीटेज़ भूमि आवंटन में मुख्य सचिव, पीएस रेवेन्यू को नोटिस जारी करने संबंधी खबर को भ्रामक बताते हुए जिला प्रशासन ने उक्त खबर का खंडन किया है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है की जिले के कतिपय समाचार पत्रों द्वारा सोमवार को एमराल्ड हेरीटेज़ भूमि आवंटन में मुख्य सचिव म.प्र. शासन, प्रमुख सचिव म. प्र. शासन राजस्व विभाग एवं कलेक्टर को माननीय लोकोपयोगी सेवाओ की स्थाई लोक अदालत में 24 जनवरी, 2026 को पेशी पर उपस्थित होने सम्बंधी नोटिस जारी करने के आशय का समाचार प्रकाशित हुआ है।
उक्त समाचार की सत्यता का परीक्षण किया गया है। माननीय लोकोपयोगी सेवाओं को स्थाई लोक अदालत द्वारा उक्त अधिकारियों को दिनांक 24 जनवरी को उपस्थित होने संबंधी कोई नोटिस जारी नहीं हुए हैं। समाचार में उल्लेखित भ्रामक तथ्य प्रकाशन की विस्तृत जांच पृथक से की जा रही हैं।