
ब्यूरो रिपोर्ट
सड़क सुरक्षा योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, बैतूल द्वारा चौक एवं चौराहों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कारण कॉलेज चौक का आवागमन आगामी दो माह तक अवरुद्ध रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु निम्नलिखित वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
- आमला-हमलापुर रोड से आने वाले हल्के वाहन: गंज की ओर जाने हेतु हमलापुर कॉलोनी से होते हुए एसटीडी चौक आबकारी कार्यालय मार्ग का उपयोग करें।
- हमलापुर चौक से गंज की ओर जाने वाले वाहन: एसपी चौक बाबूचौक गंज मार्ग का उपयोग करें।
- शहरी क्षेत्र के हल्के वाहन : सिविल लाइन एसबीआई बैंक नागरिक बैंक के पास→गंज। भारी वाहन एवं बसें: गंज बस स्टैंड → मैकेनिक चौक→पीडब्ल्यूडी चौक→ कारगिलचौक→ अंबेडकर चौक→कॉलेज चौक कमानी गेट रानीपुर मार्ग का उपयोग करें।
- कॉलेज चौक पर चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य जारी है।
नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा बताया गया की कार्य की अवधि में कॉलेज चौक का मार्ग बंद रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यह व्यवस्था दो माह तक लागू रहेगी।