
ब्यूरो रिपोर्ट
*भगवा ध्वज जलाने की घटना का सकल हिंदू समाज ने कड़ा विरोध जताया*
*सकल हिन्दू समाज ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन*
*धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप,*
*राजेंद्र वार्ड में लगे भगवा ध्वज जलाने का मामला,*
*सकल हिन्दू समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग*
बैतूल। हिन्दू धर्म के पवित्र भगवा ध्वज को जलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के मामले में सकल हिन्दू समाज की ओर से जिला कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में सकल हिन्दू समाज द्वारा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थलों पर हिन्दू समाज के भगवा ध्वज लगाए गए थे।
ज्ञापन के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2026 को टैगौर वार्ड, जवाहर वार्ड, गणेश वार्ड, जयप्रकाश वार्ड तथा विकास वार्ड का संयुक्त सम्मेलन संपन्न हुआ था। इसके पूर्व दिनांक 09– 10 जनवरी की मध्यरात्रि धर्म विशेष के असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगे हिन्दू समाज के पवित्र भगवा ध्वज को पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत निकालकर मुख्य मार्ग से हटाया गया और गंदगी युक्त स्थान पर जलाकर हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई।

*दोषियों द्वारा उपयोग की गई कार के मालिक को भी अभियुक्त बनाए जाने की मांग की ।*
इस घटना के बाद हिन्दू समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वर्तमान में भी शहर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि इस घृणित घटना के संबंध में थाना बैतूल गंज द्वारा अपराध क्रमांक 0008/26 दर्ज कर लिया गया है तथा धर्म विरोधी कृत्य के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

*पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए*
सकल हिन्दू समाज ने ज्ञापन में कहा है कि इस प्रकार की घटना से हिन्दू समाज के नागरिकों में गहरा क्षोभ उत्पन्न हुआ है और इसकी घोर निंदा की जाती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि भविष्य में हिन्दू समाज के अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, ऐसे में जिन स्थलों पर आयोजन होने हैं वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि असामाजिक एवं हिन्दू विरोधी तत्व इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न कर सकें।

सकल हिन्दू समाज की ओर से प्रस्तुत इस ज्ञापन में मांग की गई है कि इस कृत्य में संलिप्त सभी दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा ऐसे तत्वों के अतिक्रमण पर बुलडोजर जैसी सख्त कार्रवाई कर समाज में स्पष्ट संदेश दिया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नरेश चोपड़े , प्रवीण गुगनानी, दीपक कपूर पंकज मिश्रा ,संजय घिड़ोडे, गंगाधर कवड़कर, राजेश मदान, अधिवक्ता जयदीप रूनवाल, श्याम टेकपुरे, ब्रजेश मगरे, बलराम मालवीय, शिवम उइके, मधुकर देवहरे, रविशंकर पारखे, सतपाल मगरदे, राधेश्याम सोनी, प्रदीप आर्य, राजू मालवीय, भरतलाल ओमकार, दीनानाथ मोखेड़े, गौरव नलगे, संतोष बुझाडे, देवेंद्र यादव, रमेश मालवीय, बलवंत पाटणकर, राधेश्याम मगरदे, मनीष वाधवा, बसंत यादव, दुर्गेश यादव, महेंद्र साहू, रूपेश धुर्वे, संजय दीक्षित, रामदास सोलंकी, गौरव भालेकर, राजू तुमडाम, त्रिलोक वर्मा, कृष्णकांत दुबे, अरुण प्रजापति, धर्मेंद्र उपराले, मोनू साहू, अनिल ओमकार, शिवराज परिहार, शिवदयाल साहू, अंकित लोखंडे, ललित जुमडे, डीएन मोखेडे सहित सकल हिन्दू समाज के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
