
ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी में गायत्री वेदमाता ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय निर्मित किया गया है जिसमें समग्र शिक्षा के साथ-साथ बालक बालिकाओं में श्रेष्ठ महामानव बनाने के योग ,ध्यान प्राणायाम ,संगीत कर्मकांड, मंच संचालन, अभिव्यक्ति की कला, नृत्य तबला वादन हारमोनियम बादन, स्वावलंबन ,आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा ,सहित विभिन्न विषयों मैं निष्णात किया जाकर आंतरिक सद्गुणों का विकास विनम्रता मृदु भाषी शालीनता संवेदनशीलता कर्तव्य परायणता ,जैसे गुणौ का विकास किया जाता है, तथा शिक्षा के पश्चात अपने ज्ञान का प्रचार विभिन्न स्कूलों कॉलेज महाविद्यालय शक्तिपीठो, प्रज्ञापीठों सार्वजनिक संस्थाओं मैं इंटर्नशिप के माध्यम से उनके अनुभवों को साझा किया जाता है एक स्वस्थ मानव ,महान व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति कैसे बने इस विषय पर समय प्रबंधन ,व्यक्तित्व के समग्र विकास मनों निग्रह, इंद्रिय प्रबंधन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाता है ईसी श्रृंखला में बैतूल जिले के लिए कुमारी रिचा वर्मा बसहा लखनऊ ,से कुमारी सुप्रिया शर्मा रांची झारखंड से ,कुमारी कृष्णा सूरत गुजरात से , कुमारी रितिका चौधरी रामपुर उत्तर प्रदेश ने देव कन्याओं की टोली द्वारा जिले में अपनी प्रतिभा का ज्ञान वितरण कर गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी पहुंचे जहां दीप महायज्ञ गायत्री महायज्ञ तथा नारी जागरण के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रज्ञा पीठ में क्षत्रिय लोणारे कुनबी समाज की बहनों को निरोग रहने के तथा आंतरिक शक्ति के विकास के ,बिना दवा पानी के अपना इलाज करने के, महत्वपूर्ण सूत्र बताएं तथा प्रज्ञा पीठ की ओर से कुनबी समाज की बहनो को देव कन्याओं द्वारा मंत्र पट्टी उड़ाकर उनका
स्वागत किया तथा शांतिकुंज आने का आमंत्रण दिया प्रज्ञापीठ की ओर से देवकन्याओ की विदाई के उपलक्ष में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी जी आर पानसे क्षत्रिय लोणारे कुनबी समाज की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पांसे ,
द्वारा उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना कालै हल्दी कुमकुम से पूर्व मां गायत्री यज्ञ भगवान को आशीर्वाद लेने वस्त्र भेंट करने गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी पहुंचे जिन्होंने तथा,ट्रस्टी श्रीमती राधा ,श्री गंगाधर धोटे श्री ठाकरे जी द्वारा साड़ियां श्रीफल प्रदान किए गए इस अवसर पर श्री रामकिशोर मालवी ,श्रीमती गीता, पवार बहन जी क्षत्रिय लोणारे कुनबी समाज की पदाधिकारी उपस्थित थे।