
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम के तहत 21 जनवरी को प्रातः 11 से 4 बजे तक शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रोजगार मेले में 14 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
रोजगार मेले में यहां कंपनी रहेगी मौजूद
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि वर्धमान फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड बुदनी में मशीन ऑपरेटर के 100 पदों, आयशर सीआईआई कौशल विकास पीथमपुर में ट्रेनी वर्कर के 100 पदों, कुलोदय टेक्नोपैक प्राइवेट लिमिटेड दमन गुजरात में मशीन ऑपरेटर मैकेनिक हेल्पर के 100 पदों, प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन भोपाल में ट्रेनी वर्कर के 50 पदों तथा ट्राईटेंट प्राइवेट लिमिटेड बुदनी में मशीन ऑपरेटर के 100 पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई होना आवश्यक है। इसी प्रकार यशस्वी ग्रुप भोपाल में अप्रेंटिस के 50 पदों तथा क्वेस कॉर्प बैंगलोर में अप्रेंटिस के 50 पदों के लिए योग्यता 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी है। सिपेट भोपाल में मशीन ऑपरेटर ट्रेनी के 50 पद तथा अंबुजा सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा में मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी के 40 पदों के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है। फुटवियर डिजाइनर एवं डेवलपमेंट छिंदवाड़ा में ट्रेनी वर्कर के 50 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई और शक्ति मोटर्स मूलतापी प्राइवेट लिमिटेड मुलताई में सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, मैकेनिक के 25 पदों के लिए योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। टैलेंट कॉर्प सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नागपुर में अप्रेंटिस के 50 पदों के लिए योग्यता 10वीं 12वीं आईटीआई स्नातक तथा भारतीय जीवन बीमा निगम प्राइवेट लिमिटेड में बीमा सखी, ग्रामीण बीमा अभिकर्ता के 50 पदों के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक एवं आरएफएमआई ग्रुप बैतूल में ऑफिस, फील्ड वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलिंग के 50 पदों के लिए योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक होना आवश्यक है।





