
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन जिला बैतूल की एक बैठक शिवाजी सांस्कृतिक मंगल भवन सदर में आयोजित हुई जिसमें 19 फरवरी को क्षत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि जयंती कार्यक्रम में समाज बंधु एवं माता-बहनों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु हर वार्ड में समितियों का गठन किया जाए।
इस अवसर पर पटेल वार्ड के सामाजिक बंधुओं की समिति बनाई गई। वहीं हर वार्ड में इसी तरह समिति बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण ठाकरे, बाबूराव धोटे, पी आर धोटे , बी आर बोहरपी वी एन बारस्कर , एन आर चढ़ोकार, सुरेश गायकवाड़ ,नामदेव बारस्कर, संजय अड़लक , देवेंद्र धोटे , यादोराव कोसे कैलाश ठाकरे ,भोजराव माकोड़े मधुकर गीद ,सतीश कामतकर ,सुखदेव पांसे ,नामदेव बारस्कर , राजेश पाटणकर, श्रीराम माथनकर, रवि गवहाड़े ,विनायक घोड़की ,पीयूष पडागरे ,विजय बोकडे, श्रीमति सिद्ध लता महाले ,श्रीमति राजेश्वरी लिखितकर, श्रीमति संगीता देशमुख ,श्रीमति वंदना देशमुख, कविता धोटे , श्रीमति संगीता घोड़की, अरविंद साबले, मंगलमूर्ति चढ़ोकार ,पी डी चिल्हाटे ओमप्रकाश साबले आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।



