
ब्यूरो रिपोर्ट
दिनांक 20.01.2026 को फरियादी प्रहलाद पिता संतराम अमरघड़े, उम्र 50 वर्ष, निवासी खेडी सावलीगढ़ द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गई कि उनके किरायेदार प्रदीप सिरसाम को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार में बैठाकर अपहरण कर लिया गया है तथा उसके पिता से 40,000/- रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है। फोन पर मारपीट एवं गाली-गलौज की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं।
सूचना पर थाना कोतवाली में *अपराध क्रमांक 51/25, धारा 140(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता* (BNS) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत युवक के मोबाइल लोकेशन, तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस चौकी खेडी सावलीगढ़ एवं थाना झल्लार के पुलिस स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम ठेमगांव, थाना भैंसदेही से अपहृत प्रदीप पिता लच्छीराम सिरसाम, उम्र 19 वर्ष को सुरक्षित बरामद किया गया तथा घटनाकारित 04 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपहृत युवक के पिता से फिरौती मांगना स्वीकार किया गया। प्राप्त राशि में से पेट्रोल एवं अन्य खर्च किए गए तथा शेष राशि आपस में बांटी गई। शेष फिरौती वसूलने के उद्देश्य से अपहृत युवक को कार में बैठाकर उसके हाथ बांधकर मारपीट करते हुए इधर-उधर घुमाया जा रहा था।
1. *रितेश पिता वामनराव सोनारे, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम महदगांव*
2. *राहुल पिता दिलीप घानेकर, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम महदगांव*
3. *जगदीश उर्फ जग्गू पिता कैलाश गोस्वामी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम खेडी सावलीगढ़*
4. *दुर्गेश पिता चंद्रशेखर पाठक, उम्र 39 वर्ष, निवासी इंद्रा कॉलोनी सदर, बैतूल*
* नगद राशि कुल 2300/- रुपये
* घटना में प्रयुक्त रस्सी
* घटना में प्रयुक्त बलेनो कार




