
ब्यूरो रिपोर्ट
- अवैध कॉलोनियों पर सख्ती के साथ कारवाही करना शुरू
- चिन्हित अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ढहा दिया गया
जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर सख्ती के साथ कारवाही करना शुरू कर दिया है और चिन्हित अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ढहा दिया गया है । जिसमे राजधानी भोपाल के हुजूर तहसील में 4 अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी चला अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कारवाही की है । प्रशासन की सख्ती से अब अवैध कालोनाइजर में खलबली मच गई। हुजूर तहसील में ईंटखेड़ी में पनप रही कॉलोनियों के अवैध निर्माण, गेट-शेड तोड़ दिए गए और जेसीबी से सड़कें भी उखाड़ दीं। अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया।
प्रशासन द्वारा कारवाही शनिवार को की गई। जिसमे करीब 8 करोड़ रुपए की जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया गया।
हुजूर एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में सरकारी अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कर्रवाई शुरु कर दी। जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ दिए गए। कॉलोनी में बनी अवैध बाउंड्रीवॉल भी ढहा दी गई ।