
ब्यूरो रिपोर्ट
- क्षत्रिय लोणारी संघठन कुंबी समाज बडोरा महिला संगठन का गठन
- कविता कोषे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रीना पांडे को बनाया
- हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम भी सम्पन्न
बैतूल। कविता कोषे अध्यक्ष, बैतूल-क्षत्रिय लोणारी संघठन कुंबी समाज बडोरा महिला संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन 23 जनवरी दिन शुक्रवार को शिवाजी पार्क बडोरा में किया गया। सर्व सम्मति से अध्यक्ष के लिये श्रीमती कविता कोषे को चुना गया वही उपाध्यक्ष के लिये श्रीमती रीना पांडे, सचिव गीता लिखितकर, कोषाध्यक्ष विनश पंडाग्रे, सहसचिव उषा लिखितकर को बनाया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियो को महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती भावना दवंडे, श्रीमती गीता माथनकर ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात महिला संगठन द्वारा समाज का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम रखा । जिसमे एक महिला द्वारा एक दूसरे को वान दिये गये। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गया।
