
ब्यूरो रिपोर्ट
- आदिवासीयों से हुई धोखाधडी मामले में कलेक्टर से मिला किसान मोर्चा
- कलेक्टर ने दिया जॉच का आश्वासन
बैतूल। जिले में आदिवासी किसानो के साथ हुई धोखाधडी मामले में भाजपा किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराकर सुक्ष्मता से जॉच का निवेदन किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि यह धोखाधडी जिले में घटित एक अत्यंत गंभीर, निंदनीय एवं चिंताजनक प्रकरण है। बैतूल जिले के आदिवासी अंचलों में एक व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर फाइनेंस के नाम पर आदिवासी परिवारों के साथ सुनियोजित ढंग से बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साठगाठ कर धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित आदिवासियों की शिकायत के अनुसार, संबंधित व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर उनके नाम पर ट्रैक्टर फाइनेंस करवा लिया, किंतु न तो उन्हें ट्रैक्टर प्रदान किए गए और न ही इस पूरे वित्तीय लेन-देन की कोई जानकारी दी गई। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित परिवारों को बैंकों से वसूली के नोटिस प्राप्त होने लगे। इससे आदिवासी परिवार मानसिक तनाव, भय और आर्थिक संकट में आ गए हैं। यह प्रकरण केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के साथ किया गया गंभीर शोषण और अन्याय है। ऐसे मामलों में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता की विधिवत सुक्ष्मता से जॉच कर आदिवासीयों को प्रताडित करने से रोका जाए। इस पर कलेक्टर ने जॉच कर जिम्मेदारो पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। फोटो – 1




