
ब्यूरो रिपोर्ट
बारामती: उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान आज यानी 28 जनवरी सुबह 08:44 बजे क्रैश हुआ. 15,000 घंटे अनुभवी पायलट ने कम दृश्यता के कारण पहली लैंडिंग नाकाम होने पर ‘गो-अराउंड’ किया था. दूसरी कोशिश में रनवे दिखने की पुष्टि की, लेकिन लैंडिंग क्लीयरेंस के बाद संपर्क टूट गया और विमान जल उठा। विमान (VT-SSK) का फिटनेस सर्टिफिकेट वैध था, फिर भी यह हादसा हुआ.
अजित पवार और दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग प्लेन में सवार थे। जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है.





