
ब्यूरो रिपोर्ट
मां ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन किया है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब मां ताप्ती जन्मोत्सव पर 21 जुलाई 2026 दिन मंगलवार के स्थान पर 20 जुलाई 2026 दिन सोमवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश जिले के कोषालय एवं उपकोषालयों को छोड़कर समस्त शासकीय कार्यालयों में लागू होगा। पूर्व में घोषित अन्य स्थानीय अवकाश यथावत रहेंगे।
