
धनराज साहू तहसील ब्यूरों
- हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरे रंग
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तूती देकर खूब बटोरी तालियां।
भैंसदेही:- शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी एवं दर्शको का मन मोह लिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में वि.खं. के सांसद प्रतिनिधि श्री देवीदास खाड़े,अजजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री संजय धुर्वे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कैलाश शिवहरें,भाजपा मंडलध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खाड़े,समाज सेवी श्री आनंदराव जी देशमुख, एसएमडीसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि श्री धनराज साहू, एसएम डीसी सदस्यगण श्री दादूराव पाटनकर, श्री लालाराम साहू,श्री राजकुमार बोड़खे, जनपद सदस्य श्रीमती यशवंती जीवनसा उइके, सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पुनम बोड़खे, छात्रावास अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर,महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर,युवा नेता श्री दिलीप राने,महामंत्री श्री मोहन उईके, श्री अशोक बारस्कर,श्री अरुण दवंडे, श्री टुकड्या देशमुख,श्री अजाबराव बोड़खे,श्री विश्वनाथ बोड़खे,श्री वासु बारस्कर व श्री गुलाब चढ़ोकार मंचासीन थे। अतिथियों ने सरस्वती माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

छात्रा विशाखा कारे, मोहिनी,उर्वशी व प्रियांशी ने सरस्वती वंदना प्रस्तूत की। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्रा साक्षी,चेतना,शोभा व नव्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य रामकिशोर सलामें ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में छात्रा नेहा तेकाम ने शिव तांडव तथा छात्रा सोनाली, परी,उमा, चांदनी, रागिनी,व अंशिका ने गोंडी नृत्य प्रस्तूत कर खूब तालियां बटोरी। छात्रा रिषिका व नीतू ने छत्तीसगढ़ी तथा छात्रा भुमेश्वरी,श्रुति, खुशबू व महक कारे ने राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। छात्र विशाल,अभय, दिपेश,गोकुल,प्रिंस, लोकेश,वैभव,पियुष, प्रणय,ओम नें लोकगीत एवं मोनू,अमित,गजानन व तुषार ने फनी डांस प्रस्तूत किया। प्रियांशी लोखंडे ने उड़ जा काले कांवा…गीत पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी

मंच पर अतिथियों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व शिल्ड भेंट की। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े,भाजपा नेता कैलाश शिवहरे व धनराज साहू ने संबोधित किया। मंच संचालन शिक्षक निखिल सूर्यवंशी ने किया तथा प्राचार्य रामकिशोर सलामें व शिक्षक धनराज सोनी ने आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।







