
ब्यूरो रिपोर्ट
- एम.पी. जेनको एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मध्य कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज अनुबंध संपन्न
- कार्मिकों को उन्नत बैंकिंग सुविधाएं, रियायती ऋण एवं व्यापक बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर
जबलपुर, 29 जनवरी | मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एम.पी. जेनको) ने कार्मिक कल्याण एवं वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत एक लाभकारी अनुबंध (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबंध के माध्यम से कंपनी के कार्मिकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं, रियायती दरों पर ऋण तथा व्यापक बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत कंपनी के कार्मिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सैलेरी खाता खोल सकेंगे। पैकेज के तहत खाताधारकों को अनेक नि:शुल्क बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त होंगी, साथ ही व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में ₹1 करोड़ से ₹1.50 करोड़ तक तथा सामान्य मृत्यु की स्थिति में ₹15 लाख तक का बीमा लाभ उनके परिजनों को सुनिश्चित किया जाएगा।
एम.पी. जेनको एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मध्य यह नया अनुबंध कंपनी के जबलपुर स्थित मुख्यालय में संपन्न हुआ। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह की ओर से मुख्य अभियंता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री दीपक कुमार कश्यप तथा मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री रूपेश शाह ने, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्षेत्रीय प्रमुख (भोपाल क्षेत्र) श्री धीरज गोयल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अविनाश कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री विवेक कुमार एवं श्री जयदेव पीपरा तथा कंपनी की ओर से लेखाधिकारी श्री आशीष मिश्रा एवं कु. रेशमी पाल उपस्थित रहे।
अनुबंध पर हस्ताक्षर के अवसर पर प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समझौता एम.पी. जेनको की कार्मिक-केन्द्रित नीति का प्रतीक है तथा इससे कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय सुविधा और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने इस सफल अनुबंध के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं कंपनी के अधिकारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
इस कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत वेतन के आधार पर खाताधारकों को सेंट प्रेस्टीज (Cent Prestige) श्रेणी के अंतर्गत ग्रुप ‘A’, ‘B’ एवं ‘C’ में वर्गीकृत किया गया है। श्रेणी के अनुसार खाताधारकों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
नि:शुल्क बैंकिंग सुविधाएं: सभी श्रेणियों के खाताधारकों को न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता से छूट, पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, उच्च एटीएम आहरण सीमा, ऑनलाइन एन.ई.एफ.टी. एवं आर.टी.जी.एस., एसएमएस अलर्ट, ड्राफ्ट निर्गमन शुल्क में छूट, रुपे डेबिट कार्ड एवं मल्टी-सिटी चेक जैसी सुविधाएं नि:शुल्क प्राप्त होंगी। इसके अतिरिक्त स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन, ऑटो-स्वीप, लॉकर किराया, होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, शिक्षा ऋण एवं वाहन ऋण रियायती ब्याज दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बीमा लाभ: सभी श्रेणी के खाताधारकों को सामान्य मृत्यु की स्थिति में ₹15 लाख तथा दुर्घटना, हवाई दुर्घटना, स्थायी पूर्ण अथवा आंशिक अपंगता की स्थिति में ₹1 करोड़ से ₹1.50 करोड़ तक का नि:शुल्क बीमा संरक्षण प्रदान किया जाएगा।






