
ब्यूरो रिपोर्ट
- कुंबी समाज संगठन बडोरा के अध्यक्ष बने प्रशांत साद
- संगठन का वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं हल्दी-कुमकुम सम्पन्न
बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन बडोरा का वार्षिक स्नेह सम्मेलन व हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस 26 जनवरी को शिवाजी पार्क बडोरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंबी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकरे एवं बडोरा संगठन के संरक्षक गुलाबराव धोटे मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई, नुपूर कामथकर एवं उन्नति द्वारा सरस्वती वंदना के गायन के पश्चात् मंच पर आसीन अतिथियों द्वारा समाजजनों को सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकरे ने बडोरा संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत बडोरा संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रशांत साद, सचिव नरेन्द्र माकोड़े एवं कोषाध्यक्ष नरेन्द्र देशमुख को जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकरे द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें गुरूकृपा हास्पीटल के संचालक कृष्णा पाटनकर द्वारा सहयोग किया गया। तत्पश्चात् महिलाओं का हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में संगठन बडोरा के अध्यक्ष भोजराज माकोड़े द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में आमला से ललित साबले, आठनेर से पूना जी कापसे, मुन्ना मानकर, दिनेश महस्की, प्रताप देशमुख, हेमंत वागद्रे, नितिन देशमुख, ललिता बरैया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के संरक्षक विश्वनाथ बारस्कर द्वारा किया गया।






