
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी। सारनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शासकीय शराब ठेकेदार शराब बिक्री में आबकारी नीति की उड़ा रहें धज्जियां शासन प्रशासन बेसुध मलिन बस्तियों में धड़ल्ले से हो रही शराब सप्लाई।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सोनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलें के आबकारी विभाग पर नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र गली मोहल्ले में ने शराब ठेकेदार द्वारा कि जा रही शराब बिक्री के नियमों की अनदेखी को बढ़ते अपराध में बढ़ावा देने की जिम्मेदार भूमिका कहां हैं और सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है बिना WCL,MPPGCL,फॉरेस्ट भूमि पर दुकानों में शराब बिक्री कराई जा रही हैं जबकि नियम अनुसार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति के माध्यम से शराब ठेका फर्म को दुकान आवंटित करवाकर ठेका शराब दुकान का विधिवत् रूप से संचालन कराया जाना हैं। पर उसके विपरीत ठेका फर्म अपने अनुसार क्षेत्र में अतिक्रमण दुकानों पर ही शराब बिक्री कर रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों की गली-गली में ठेका शराब पहुंचाई जा रही हैं जिससे लगातार संगीन अपराध गली मोहल्ले में निरंतर बढ़ रहे हैं।
दूसरी और अनाधिकृत रूप से बिना जिला निष्पादन समिति के मनमर्जी से दुकानों का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा हैं डॉ मोहन यादव बीजेपी सरकार की आबकारी नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहीं शराब की दर सूची को न चस्पा किया जा रहा है अधिक दरों पर ग्राहकों को शराब बिक्री की जा रही है जिसकी लगातार स्थानीय एवं जिला स्तर के पत्रकारों द्वारा खबरों का प्रकाशन भी समय समय पर सरकार के जिम्मेदार अफसरों एवं जन प्रतिनिधियों को जगाने के लिए किया जा रहा हैं पर बेसुध जिम्मेदार शासन प्रशासन इतनी गहरी निंद्रा में हैं कि वो उठने का नाम नहीं ले रहा हैं।
वर्षों से WCL,MPPGCL,फॉरेस्ट की भूमि पर ये ठेका शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए जिम्मेदार विभागों ने उक्त दुकानों के स्वामित्व और ठेका फर्मों को नोटिस भी विभाग द्वारा जारी किया पर उससे न आबकारी विभाग न ठेका फर्मों न उन दुकान के स्वामित्वों को कोई फर्क पड़ रहा हैं इससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस तरह से नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इसमें जिम्मेदार जिलें के विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही ये सब कार्य हो रहें है जिससे आज क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहा हैं जिसमें गली मोहल्ले में शराब के नशे में मारपीट,गाली गलौज के संगीन मामले निरंतर बढ़ रहे हैं आसानी से गलियों में अवैध रूप से शराब सप्लाई कर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं।
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर ठेका फर्म को फायदा पहुंचाने जैसा मन गढ़त आरोप लगाकर ED सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों से समन जारी करवाकर उन्हें कई सालों कई महीनों तक जेल में रखा गया मानसिक यातनाएं दी गई छवि धूमिल की गई शराब घोटाला-शराब घोटाला और यहां मध्यप्रदेश में खुलेआम अधिकृत दरों से अधिक दरों पर खुलेआम शराब बिक्री,अनाधिकृत रूप से बिना जिला निष्पादन समिति की बिना अनुमति के शराब दुकान का संचालन,गली मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री ठेकेदार द्वारा सप्लाई पर बीजेपी सरकार को मध्यप्रदेश में देशभक्ति नजर आ रही हैं स्थानीय विधायक सांसद अध्यक्ष जन प्रतिनिधियों को भी शायद ये गंभीर समस्या नजर नहीं आ रही हैं।
नपा सारनी क्षेत्र में WCL भूमि पर वार्ड क्रमांक 30 कालीमाई,वार्ड क्रमांक 21 कन्वेयर बेल्ट हापड़ पाथाखेड़ा,रेलवे पटरी तिगड्डा पाथाखेड़ा,वार्ड क्रमांक 10 दमुआ मार्ग सारनी फॉरेस्ट भूमि,MPPGCl सारनी वार्ड क्रमांक 4 में सिविल विभाग द्वारा आवंटित दुकान में अनाधिकृत रूप से ठेका शराब बिक्री लगातार की जा रही है और क्षेत्र में अपराध भी चरम सीमा पार कर रहें है सैकड़ों हजारों घर परिवार कभी सड़क दुर्घटना,कभी लीवर खराब होने से असमय मौत की आगोश में समा रहें है महिला उत्पीड़न के मामले लगातार नशे से बढ़ रहे हैं पर शायद ये सब शहर के जिम्मेदार भाजपा सरकार के नुमाइंदों को दिखाई नहीं दे रहा हैं या यूं कहें जान बूझकर इन व्यवस्थाओं को बढ़ावा दिलाया जा रहा हैं सरकार द्वारा , आने वाले समय में गली-गली में जाकर महिलाओं को जागरूक कर इनके खिलाफ मुहिम शुरू की जाएगी जिससे क्षेत्र की मलिन बस्तियों में निवासरत परिवार इस बर्बादी से बच सकें।





