
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया
*घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 16.08.25 को फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि फरियादिया की नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर कही भगा ले गया है फरियादिया द्वारा अभिषेक निवासी हथनापुर पर संदेह जाहिर करने पर थाना मुलताई मे अपराध क्र. 644/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
दोराने विवेचना मुखबिर सूचना एवं सायबर की सहायता से प्रकरण की अपहर्ता को दिनांक 07.11.25 को आरोपी अभिषेक पिपरदे के घर ग्राम हथनापुर से दस्तयाब किया गया । आरोपी अत्यधिक शातिर होकर पुलिस के आने पर पुलिस को चक्मा देकर फरार हो गया । प्रकऱण मे पीडिता से पूछताछ करने पर अभिषेक पिपरदे द्वारा बहलफुसलाकर घर से भगाना एवं पीडिता के साथ गलत काम करना बताया .
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – घटना का आरोपी अभिषेक पिता लखन पिपरदे उम्र 23 साल निवासी ग्राम हथनापुर घटना दिनांक से निरंतर फरार चल रहा था । दौराने विवेचना फरार आरोपी की हर संभावित स्थान पर तलाश पतारसी की गई एवं आरोपी की पतारसी हेतू मुखबिर मामूर किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वीरेन्द्र जैन व्दारा 5000 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी व अनु.अधिकारी पुलिस मुलताई एस.के.सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी मुलताई के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु आदेश दिये गये थे।
आरोपी अभिषेक पिता लखन पिपरदे उम्र 23 साल निवासी ग्राम हथनापुर दो बार पुलिस से बचकर झाड़ियोंएवं अंधेरे का फायदा उठआकर फरार हो गया था। दिनांक 29.01.26 की दरम्यानी रात्रि को पुलिस को आरोपी अभिषेक पिता लखन पिपरदे उम्र 23 साल निवासी ग्राम हथनापुर के घर पर आने की सूचना पर मुलताई पुलिस व्दारा टीम बनाकर आरोपी के घर पर चारो तरफ से घेराबंदी कर बमुश्किल गिरफ्तार किया गया।





