scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Narsinghpur

हिंदी नव वर्ष से गोवंश सुरक्षा वर्ष मनाया जायेगा_जीसीसीआई

Scn News India

gou

भागीरथ तिवारी की रिपोर्ट 

नरसिंहपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष और जीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वल्लभ भाई कथिरिया और  जीसीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव  पुरीष कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धनराज गुप्ता एवं निदेशक मंडल प्रदेश के संयोजकों द्वारा कहा कि प्रतिपदा (गुड़ी पाड वा) चैत्र, शुक्ल पक्ष-9 अप्रैल 2024 मंगलवार से अमावस्या, चैत्र, कृष्ण पक्ष, 29 मार्च 2025 शनिवार तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाए जाएं। जीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बल्लभ भाई कथारिया ने कहा कि भोपाल में 6 मार्च 2024 को मध्यप्रदेश में निराश्रित गौवंश एवं गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के विषय पर हितधारकों की आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव द्वारा घोषणा-कि गई है कि”भारतीय नव वर्ष, चैत्र शुक्ल पक्ष गुड़ी पाड़वा से अगले वर्ष तक “गौवंशरक्षा वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा” । गौवंश रक्षा वर्ष हेतु प्रमुख रूप से निम्नानुसार कार्यक्रम एवं गतिविधियां गौशाला एवं जिला स्तर पर संचालित की जा सकती है:-चिन्हित निराश्रित गौवंश का गौशाला में प्रवेश एवं स्वागत,गौशाला समिति की बैठक
गौरक्षा संगोष्ठी एवं गौशाला आधारित गौवंश रक्षा वर्ष हेतु कार्ययोजना तैयार करना l
गौशाला से जुड़े दान दाताओं का सम्मान lउपस्थितगण को एक या अधिक गाय हेतु प्रतिदिन गौग्रास/रीटी/अथवा 10/- रूपये (श्रद्धा अनुसार)निकालने हेतु प्रेरित करना lगोचर/चरनोई/घास मद भूमि से अतिक्रमण हटाना l
गोचर/चरनोई/घास मद भूमि पर चारा/चराई हेतु गौशाला प्रबंधन को सौपना lगौशाला में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करना जिसमें गौवंश की शतप्रतिशत टैगिंग/टीकाकरण
/बधियाकरण एवं उपचार किया जाएगा।मृत गौवंश के सम्मान पूर्वक निष्पादन हेतु गौशाला/अन्य उपयुक्त स्थान का गौ समाधी स्थल हेतु चिन्हांकन
गौशाला परिसर में वृक्षारोपण हेतु स्थल का चिन्हांकन, वृक्षारोपण करना lगौशाला में जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, अन्य मांगलिक प्रसंगों, पुण्यतिथि आदि पर परिवार की ओर से गौ-भण्डारा हेतु “सवामनि योजना” को प्रोत्साहन। सवामन यानि 51 किलो सामग्री। सवामनि गौ- भण्डारा पकाने की प्रक्रियाः 40 किलो दलिया को 2 किलों सरसों/तिल के तेल में सेकना, फिर 200 किलों पानी में पकाना, पकाते समय 150 ग्राम मेथी व 100 ग्राम अजवाईन डालना व पकने पर 9किलो गुढ डालकर ठंडा कर पत्तल/चारे में डालकर 101 गायों को खिलाने की योजना। गौवंश रक्षा संकल्प अन्य स्थानीय गतिविधियां जैसे प्रभात फेरी, गाय पर निबंध प्रतियोगिता, गौवंश प्रतियोगिता, गौ
उत्पाद प्रदर्शिनी, बुलकार्ट सफारी, योग शिविर आदि। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धनराज गुप्ता ने भी आगे कहा कि उपरोक्त गतिविधियों में निम्नानुसार जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय मठ मंदिर, स्थानीय सामाजिक/धार्मिक/परोपकारी/स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागों की सहभागिता हो सकती है lस्थानीय जनप्रतिनिधि स्थानीय मठ-मंदिर के प्रतिनिधि स्थानीय सामाजिक/धार्मिक/परोपकारी/स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि
स्थानीय नागरिक,निम्न शासकीय विभागों के प्रतिनिधिः पशुपालन एवं डेयरी राजस्व ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास/नगरीय विकास एवं आवास,वन कृषि एवं विकास कल्याण पुलिस,l जी सी सी आई के प्रदेश संयोजक प्रेस और मीडिया के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ने भी प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि गौवंश रक्षा वर्ष मनाए जाने हेतु आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का कलेण्डर जारी किया गया है। गौवंश रक्षा वर्ष का शुभारंभ प्रतिपदा (गुड़ी पाडवा) चेत्र, शुक्ल पक्ष, 9 अप्रैल 2024, मंगलवार एवं समापन अमावस्या, चैत्र, कृष्ण पक्ष, 29 मार्च 2025 शनिवार को होगा।हरियाली अमावस्या, गोबरधन पूजा व गौपाष्टमी के अवसर पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजितकराए जाएं तथा विशेष परिस्थितियों में व स्थनीय मान्यताओं के आधार पर तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।