scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जनजातीय घोड़ाडोंगरी – 52 लाख का गबन, दो निलंबित, तीसरे के विरूद्ध निलंबन की अनुशंसा -FIR

Scn News India

nilambit
बैतूल
कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी में 52 लाख 40 हजार 356 रूपए की वित्तिय अनियमितता के चलते 3 अलग-अलग प्रकरणों में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने 2 कर्मचारियों को निलंबित कर एफआईआर के निर्देश प्रदान किए है। एक अन्य कर्मचारी श्री रमेश गाजरे, तत्का. विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी वर्तमान में प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला धनगांव जिला छिंदवाड़ा को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल को पत्र लिखा है।

उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 के मध्य सॉफ्टवेयर के वेंडर मास्टर में गलत नाम, बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि कर फर्जी तरीके से कुल राशि रूपए 52 लाख 40 हजार 356 रूपए की राशि तीन कर्मचारियों ने अलग-अलग अपने रिश्तेदारों के खाते में योजनाबद्ध तरीके से कूट रचना कर अंतरित किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल द्वारा कूटरचित तरीके से भुगतान करना पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

इनमें सहायक ग्रेड-3 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, चिचोली के विरूद्ध घोड़ाडोंगरी में पदस्थता अवधि के दौराना फर्जी नामों सेे 49 देयकों के माध्यम से राशि रूपए 19 लाख 72 हजार 14 रूपए स्वयं के खाते, पुत्री इशिका बेडरे एवं 04 अन्य परिचित (कविता मालवी, राजू मालवी, स्वप्निल पंवार एवं सागर पंवार) के खाते में फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया। कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही निर्धारित किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य कर्मचारी श्री राजेश मन्नासे प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला छतरपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी द्वारा 53 देयकों के माध्यम से राज्य की संचित निधि से 6 लाख 48 हजार 164 रूपए अपनी पत्नी सविता मन्नासे एवं 2 अन्य परिचितों नीरज मन्नासे, कमला बाई मन्नासे के नाम से खातों में कूटरचित तरीके से जमा कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भैंसदेही विकासखंड शिक्षा अधिकारी में पदस्थ किया गया।

तीसरे अन्य श्री रमेश गाजरे तत्का.विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी, वर्तमान में प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक शाला धनगांव जिला छिंदवाड़ा द्वारा साफ्टवेयर एवं प्रेक्षकों में सॉफ्टवेयर के वेंडर मास्टर में गलत नाम व गलत बैंक खातों की प्रविष्टि कर 26 लाख 20 हजार 178 रूपए कूटरचित तरीके से बैंक खाते में भुगतान कराए गए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा श्री रमेश गाजरे को आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई अनुशंसा की गई है।