scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Ujjain

आज भूतड़ी अमावस्या व्यवस्था बनाने अधिकारियों की लगाईं ड्यूरी

Scn News India

bhutdi copy

ब्यूरो रिपोर्ट

एडीएम श्री अनुकूल जैन ने सोमवार 8 अप्रैल को भूतड़ी अमावस्या पर्व के अवसर पर शिप्रा नदी स्थित विभिन्न घाटों पर अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन, पूजन, स्नान आदि के दौरान शान्ति, कानून एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी और अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे हैं। आदेश के अनुसार अधिकारियों की ड्यूटी रविवार रात्रि से पर्व समाप्ति तक लगाई गई है।

बावन कुण्ड और केडी पैलेस क्षेत्र में एसडीएम उज्जैन शहर श्री एलएन गर्ग और एसडीएम घट्टिया श्री राजाराम करजरे, रामघाट/दत्त अखाड़ा/नृसिंह घाट पर नायब तहसीलदार उज्जैन शहर श्री राधेश्याम पाटीदार और तहसीलदार उज्जैन शहर श्रीमती रूपाली जैन, त्रिवेणी घाट/शनि मन्दिर पर नायब तहसीलदार कोठी महल श्री दरियाव सिंह भुर्रा और तहसीलदार कोठी महल श्रीमती शैफाली जैन, सिद्धवट घाट पर तहसीलदार नजूल श्री आलोक चोरे और तहसीलदार सीलिंग श्रीमती दीपिका झाला, मंगलनाथ घाट पर तहसीलदार उज्जैन श्री रामस्वरूप जायसवाल और अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रमेशसिंह सिसौदिया तथा महाकालेश्वर मन्दिर पर नायब तहसीलदार उज्जैन शहर श्री मूलचंद जूनवाल और नायब तहसीलदार झारड़ा श्री देवेश गोखले की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई।

उज्जैन शिप्रा नदी स्थित घाटों और मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी एसडीएम श्री एलएन गर्ग होंगे।