scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त -नासा के सौजन्य से एससीएन न्यूज इंडिया पर देखा लाखो दर्शको ने

Scn News India

sury

ब्यूरो रिपोर्ट 

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण  8 अप्रैल 2024 को लग कर समाप्त हुआ  है। ग्रहण चूँकि रात में था इस लिए भारत में इसका असर नहीं रहा। सूर्य ग्रहण की शुरुआत मैक्सिको में सोमवार सुबह 11 बजते  यानि भारतीय समय अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे से   हुई। ग्रहण की एंट्री सबसे पहले मैक्सिको के 603 किलोमीटर में फैले इस्ला सोकोरो आईलैंड में एंट्री हुई। वहां पूरी तरह अंधेरा छा गया। इसके बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण अमेरिका होते हुए कनाडा भी पहुंचा। जिसे भारत में नासा के द्वारा टेलिस्कोप द्वारा किये गए लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा गया। वही एससीएन न्यूज इंडिया की लाइव वेब टीवी पर भी इसका प्रसारण किया गया। जिसे लाखों दर्शको द्वारा देखा गया। 

 पूरे उत्तरी अमेरिका में सूर्य के सामने चंद्रमा के आने से जमीन पर जो परछाईबनी , वह 185 किलोमीटर चौड़ी रही । ग्रहण  मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा अलावा कई कैरेबियाई देश जैसे कोलंबिया, वेनेजुएला , स्पेन, ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल और आइसलैंड ग्रीनलैंड, जमैका, नॉर्वे, पनामा, निकारागुआ, रूस, प्यूर्टो रिको, सेंट मार्टिन वेनेज़ुएला, बहामास, जैसे देशों में भी देखा गया ।