scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Chindwara

अंगारिया कर रहे मतदान करने प्रेरित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

भरया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष नेता दिनेश कुमार अंगरिया लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले से भाजपा को जीताने लगातार अपने क्षेत्रो में दौरा कर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए लोगो के बीच पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं ।

बता दे की ग्राम बांसखेड़ा आमढ़ाना रोझनी चिलक और रातेड़ श्री अंगारिया ने बैठक लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कई अनगिनत योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया

भाजपा नेता दिनेश कुमार अंगारिया ने जनता से अपील करते हुए कहा की वोट करना हम सभी का अधिकार है और हमे देश के इस सबसे बड़े पर्व में मतदान करने स्ममिलित होना चाहिए। साथ ही राष्ट्र हित के लिय समर्पित दल को चुन कर देश की राजनीति को मजूबिती प्रदान करने की अवश्यकता है।

GTM Kit Event Inspector: