scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Chindwara

मीडियाकर्मियों सहित आवश्यक सेवा वाले 112 मतदाताओं ने आज पोस्टल बैलेट से किया मतदान

Scn News India

chunav 1

ब्यूरो रिपोर्ट

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आवश्यक सेवा वाले 4 कैटेगरी के मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदाय की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में इस सुविधा का चयन करने वाले 285 मतदाताओं में से आज दूसरे दिन कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा में जिला कोषालय अधिकारी के मीटिंग हॉल में बनाये गये पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पी.वी.सी.) में 112 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव के 3 मतदाता, 123-अमरवाड़ा के 8 मतदाता, 124-चौरई के 17 मतदाता, 125-सौंसर के 23 मतदाता, 126-छिंदवाड़ा के 44 मतदाता, 127-परासिया के 8 मतदाता और 128-पांढुर्णा के 9 मतदाता शामिल हैं। पहले दिन के 40 मतदाताओं को मिलाकर अति आवश्यक सेवा वाले 152 मतदाता अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट श्री राहुल कुमार पटेल ने बताया कि मीडियाकर्मियों सहित आवश्यक सेवाओं वाले मतदाता 13 अप्रैल को भी कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा में जिला कोषालय अधिकारी के मीटिंग हॉल में बनाये गये पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पी.वी.सी.) में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा वाले जिन 4 कैटेगरी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदाय की गई है, उनमें लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 218, ऊर्जा विभाग के 40 और आयोग द्वारा मतदान दिवस पर निर्वाचन प्राधिकार पत्र के लिए अनुमोदित 27 मीडियाकर्मी शामिल हैं, जिसमें से प्रथम दिन 40 और आज दूसरे दिन 112 मतदाताओं को मिलाकर कुल 152 मतदाताओं द्वारा इस सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। उन्होंने अपील की है कि अति आवश्यक सेवा वाले शेष मतदाता अंतिम दिवस 13 अप्रैल 2024 को डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। इसके बाद उन्हें मतदान केंद्र में मतदान का अवसर नहीं मिलेगा।