बस स्टैंड पर खड़ी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर कंडेक्टर एवं क्लीनर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
भैंसदेही से धनराज साहू की रिपोर्ट
भैंसदेही:- भैंसदेही से बैतूल -सारणी टाईम लेकर जा रही महाराजा बस क्र. MP48-P-1857 बस स्टैंड गुदगांव चौपाटी पर सवारी लेने के लिए रुकी हुई थी कि अचानक वायर शॉट होने से बस का हार्न तेजी से बजने लगा और देखते ही देखते बस में आग लग गई जिससे बस में सवार यात्रियो में हड़कम्प मच गया । बस के ड्राइवर कंडेक्टर, क्लीनर एवं बस एजेंट की सूझबूझ से तत्काल सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया तथा पानी की मदद से तत्काल आग को बुझाया गया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया । संभावना व्यक्त की जा रही है कि वाहन में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी जिसे सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया तथा एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई । लोगों में चर्चा है कि अगर बस गुदगांव बस स्टैंड पर खड़ी रहने की बजाय सड़क पर चलती हुई रहती तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी । ड्राइवर ‘कंडक्टर क्लीनर एवं बस एजेंट की सूझबूझ की लोगों ने तारीफ की है।