scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र में 1153 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और 86 पर सीसीटीवी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बालाघाट जिले की 6 विधानसभाओ में 1675 मतदान केंद्र बनाए गये, जिसमें 1153 पर वेबकास्टिंग और 86 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की गई । बता दे की  बालाघाट-सिवनी निर्वाचन क्षेत्र में 2322 मतदान केंद्र बनाये गये है।

पिंक बूथ मे पहुंचे मतदान दल का हुआ जोरदार स्वागत

चुनाव का पर्व देश का गर्व को सार्थक करने के लिये लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण 19 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु वारासिवनी ब्लॉक कायदी मतदान केंद्र क्रमांक-75 एवं खापा मतदान केंद्र क्रमांक-31 को पिंक बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ क्रमांक-75 मे गुरुवार को जैसे ही मतदान दल पहुंचा तो उनका पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ तथा माथे पर तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। सीईओ सुश्री दीक्षा जैन द्वारा स्वयं उपस्थित होकर महिला मतदान दल का गुलाब के पुष्पों से स्वागत किया गया। मतदान दल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे पहली बार निर्वाचन ड्यूटी मे आयी है, वे बहुत उत्साहित व खुश थी। पिंक बूथ मे पिंक कलर का पंडाल लगाया गया है जिसे पिंक गुब्बारो से सजाया गया। वहीं द्वार पर अभिनन्दन के लिये पिंक कलर की सजावट की गयी है तथा महिला कर्मचारियों की सुविधाओं समुचित का ध्यान रखा गया है। स्वागत की मधुर बेला मे बीएलओ अनीता नागपुरे, सेक्टर प्रभारी कोमल गजभिये, अरुण पटले, आर बंसोड प्रधान पाठक, सचिव गायत्री गोस्वामी उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: