आदर्श आचरण संहिता के नियमों का पालन नहीं किये जाने पर एक कर्मचारी निलंबित
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा के अंतर्गत नगर परिषद चांदामेटा बुटरिया के सहायक ग्रेड-2 श्री विनोद मिश्रा द्वारा आदर्श आचरण संहिता के दौरान राजनैतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने की शिकायत मिलने पर उन्हें राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परासिया में संलग्न किये जाने के बाद भी आदर्श आचरण संहिता के नियमों का पालन नहीं किये जाने की शिकायत मिलने पर यह कृत्य चुनाव के संबंध में शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ ही आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड-2 श्री मिश्रा का मुख्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय छिंदवाड़ा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।