scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सेवा भारती महावीर मंडल की निवेदिताओं की केरियर काउंसलिंग आयोजित की गई

Scn News India

bpl 1
भोपाल – सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल द्वारा 9 वी से 12 वी कक्षा की निवेदिता भारती किशोरियों के लिए केरियर काउंसलिंग कोटरा नेहरू नगर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई। एमएसएमबीएस श्री आशीष वाजपेयी जी का मार्गदर्शन एवं जिज्ञासा समाधान प्राप्त हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना परिहार पूर्व पार्षद,अध्यक्षता श्रीमती आभा पांडे प्रांत प्रमुख किशोरी विकास आयाम तथा महानगर महिला संयोजिका,श्रीमती कमलेश सिंह महानगर निवेदिता आयाम प्रमुख,श्रीमती अंजना श्रीवास्तव
महावीर मंडल निवेदिता आयाम प्रमुख
सत्येंद्र साहू सचिव सेवा भारती महावीर मंडल,भाजपा नेत्री श्रीमति प्रतिक्षा ब्रह्मभट्ट की उपस्थिति रही। श्री वाजपेई जी ने विभिन्न क्षेत्रों मे जाने के लिए टिप्स दिए।

बच्चियों से पूछा कोन क्या बनना चाहता है। और जिस क्षेत्र में भी जाना चाहते है कालेज कोचिंग के साथ साथ घर पर भी तैयारी करें। सभी से प्रश्न पूछे और उनके उत्तर भी दिए।बच्चियों की संख्या 130 से भी ऊपर रही। सत्येंद्र साहू ने बच्चियों को जूडो कराटे सीखने और अन्य खेलों को सीखाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।और कहा कि जब भी कोई भी नेता चुनाव मे वोट मांगने आते है और परिवार वालों को फ्री राशन, फ्री सुविधा देने की बात करें । प्रलोभन दें तो उन्हें अपनी शिक्षा फ्री, कोचिंग फ्री और अपनी कैरियर के लिए फ्री सुविधा की बात जरूर करना। सभी अतिथियों, दीदियों का आभार व्यक्त किया। ओर बहुत जल्द ही दिन भर का सेमिनार आयोजित करने की बात कही।सफल संचालन श्रीमति गायत्री साहू ने किया। मुख्य निरीक्षिका श्री मती गायत्री साहू, मनीषा पाटिल, संध्या सोनी सहित सभी निवेदिता भारती किशोरियां एवं आयाम प्रमुख सह प्रमुख निक्षिकाओ ,शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही है।

WhatsApp Image 2024 04 21 at 16.14.45 327c77bc WhatsApp Image 2024 04 21 at 16.14.45 590598f5 WhatsApp Image 2024 04 21 at 16.14.46 f6c58de1 WhatsApp Image 2024 04 21 at 16.14.49 7fbcdbb0 WhatsApp Image 2024 04 21 at 16.14.50 b0e7747a ashram 1