scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सद् गुरूदेव जी का मनाया अवतरण दिवस

Scn News India


बैतूल। सिद्धाश्रम साधक परिवार निखिल मंत्र विज्ञान के प्रणेता सद्गुरूदेव निखिलेश्वरानंद जी डॉ.नारायण दत्त श्रीमाली के अवतरण दिवस पर साधक-साधिकाओं ने जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को फलों का वितरण किया। इस मौके पर जिले के अनेक साधकों द्वारा गुरूदेव नंदकिशोर श्रीमाली के सानिध्य में 18 व 19 मई को आयोजित होने वाले आध्यात्मिक महाकाली शक्ति साधना शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए निखिल मंत्र विज्ञान पत्रिका एवं पैम्पलेट का भी वितरण किया।

और आध्यात्मिक मार्ग को अपनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रशांत गर्ग, संरक्षक राजीव खंडेलवाल, निश्चल कमाविसदार, ओमकार साहू, पंजाबराव चिल्हाटे, हर्षा मनोज अग्रवाल, उज्जवला पंासे, नितिन अग्रवाल, पुष्पलता शिवप्रसाद उच्चसरे, आशा अग्रवाल, अंजु सेन, रीता सातनकर, गोलू विश्वकर्मा, चिन्ध्या बर्डे, सुखलाल, तरूण साहू, नरेश प्रजापति, कमलेश बतरा, उज्जवल अग्रवाल, जीत मालवी, सुरेश जैसवाल, सुनील कवड़े, शिवम काकोडिय़ा आदि मौजूद थे।