scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम आज आएंगे

Scn News India
mp bord
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम 23 अप्रैल 2024 को घोषित किया जाएगा। कक्षा 5वीं, 8वीं के विद्यार्थी अपरांह 12:30 बजे के बाद  राज्य शिक्षा केंद्र की  https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx लिंक पर अपना रोल नंबर अथवा समग्र आई डी डालकर रिजल्ट देख सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन करने वाला अग्रणी राज्य मध्यप्रदेश है। पांचवीं के 12 लाख से अधिक और आठवीं के 11 लाख से अधिक विद्यार्थी सहित लगभग 24 लाख विद्यार्थी बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
GTM Kit Event Inspector: