scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ट्रक की चपेट में आने से एक नवयुवक की मौत एक गंभीर -मृतक टीनू शर्मा

Scn News India

tunu

भारती भूमरकर की रिपोर्ट 

बीती रात दमुआ नाका रोड पुरानी सारनी परासिया स्टेट हाइवे पर   एक सड़क दुर्घटना में नवयुवक टीनू शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक अन्य युवक गंभीर घायल है। बताया जा रहा है कि बाइक ट्रक की चपेट आ गई।  घटना रात 11 से 12 बजे के दरम्यान की बताई जा रही है। मृतक बालक सारणी के प्रतिष्ठित शर्मा टेंट हाउस के संचालक श्री चन्द्रगोपाल शर्मा जी का पुत्र था ।

घटना से नगर में शोक की लहर व्याप्त है। जिनकी अंतिम यात्रा उनके निवास वार्ड क्र 9 सारनी से अंतिम संस्कार हेतू सारनी मोक्षधाम के लिये प्रातः 11-30 बजे प्रस्थान करेगी।