scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज

Scn News India

dans

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

फरियादी गौरव पिता विष्णु ठाकुर निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21/04/24 को मनोज कुमरे निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा की शादी थी । मनोज की शादी का कार्यक्रम बस स्टैंड पाथाखेडा के पीछे ग्राउँड मे था। शादी के कार्यक्रम मे आये हुए कुछ लडको का जिनको मैं नही जानता । उनका मेरे दोस्त मोहन दास के साथ बारात मे नाचने की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका मेने बीच वचाव किया तो शादी मे आये अज्ञात तीन –चार लडको ने मेरे दोस्त अभय हुरमाडे के साथ हाथ-मुक्को से मारपीट की थी। जिससे मेरे और अभय के सिर मे चोट आयी थी। जिसकी रिपोर्ट चौकी पाथाखेडा मे की थी। रिपोर्ट करने के बाद अपने पिताजी विष्णु ठाकुर, चाचा ब्रह्मदेव ठाकुर, भाई राहुल ठाकुर दो मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते मे लिटिल फ्लावर स्कूल के पास पाथाखेडा मे हमारी मोटरसाईकिल के सामने बुलेरो गाड़ी आई और हमे रोककर गाड़ी में से चार लडके निकले जिन्होंने माँ बहन की गंदी-गंदी गालीया देने लगे , हमने उनको गाली देने से मना किया तो वह चार लडके आये जिसमे से दो लडको के हाथ मे तलवार थी।जिन्होने बारात मे हुई लडाई की रंजीश रखते हुये जान से मारने की नियत से हमारे साथ मारपीट की जिसमे आहात ब्रह्मदेव , विष्णु ठाकुर, राहुल ठाकुर के साथ तलवार से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाई जिसके कारण इनको सिर,हाथ एवं पीट मे चोट आई । रिपोर्ट पर से अपराध धारा 307,294,323,324,506,34 ipc का पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपीयो की तलाश जारी है । जल्द ही आरोपियो को पता तलाश कर शीघ्र ही आरोपीगणो की गिरफ्तारी की जायेगी ।