scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गत वर्ष की तुलना में बेहतर आया कक्षा पांचवी आठवीं का रिजल्ट

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही -राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को कक्षा पांचवी और आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया l घोषित परीक्षा परिणाम अनुसार विगत वर्ष की तुलना में विकास खंड का रिजल्ट बेहतर आयाl घोषित परीक्षा परिणाम अनुसार कक्षा पांचवी का रिजल्ट 97.83 प्रतिशत तथा कक्षा आठवीं का रिजल्ट 91.69% रहा l गत वर्ष कक्षा आठवीं का रिजल्ट 90.9% तथा पांचवी का रिजल्ट 87.5% थाl विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.सी .सिंह एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बलदेव उईके के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में स्कूलों की बेहतर मॉनिटरिंग तथा शिक्षकों की समय-समय पर प्रशिक्षण के साथ बच्चों की स्कूलों में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के कारण ही विकासखंड का रिजल्ट बढ़ा हैl विकासखंड में कक्षा आठवीं में 2502 छात्र दर्ज थे जिसमें से 2407 छात्रों ने परीक्षा दी तथा 2207 छात्र सफल हुए जिसका प्रतिशत 91.69 रहा l वही ग्रेड ए एवं ए प्लस में बच्चों की संख्या 599 रही l कक्षा पांचवी में 2486 छात्र दर्ज थे जिसमें से 2393 छात्रों ने परीक्षा दी तथा 2341 छात्र सफल हुए जिसका प्रतिशत 97.83 प्रतिशत रहा lवही ग्रेड ए एवं ए प्लस में छात्रों की संख्या 571 रही l परीक्षा प्रभारी बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में कक्षा आठवीं का रिजल्ट लगभग दो प्रतिशत वहीं कक्षा पांचवी का रिजल्ट लगभग 10% ज्यादा रहा l जो छात्र सत्र 2023 -24 में परीक्षा में अनुपस्थित थे एवं मुख्य परीक्षा में जिन विषयों में अनुतीर्ण हुए हैं उनकी फिर से राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगीl

GTM Kit Event Inspector: