scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वास्थ्य विभाग ने बानूर में एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Scn News India

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- ग्राम पंचायत बानूर में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में खून के सैंपल लिए गए तथा बीपी, शुगर, थायराइड, एवं अन्य बीमारी, सर्दी खांसी एवं लगभग 27 बीमारियों की जांच हेतु सैंपल लिए गए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ रहने के लिए मार्गदर्शन दिया गया शिविर में ग्राम के लगभग 100 से ज्यादा लोगों एवम स्कूली छात्र छात्राओं ने पहुंच कर अपने स्वास्थ्य कि जॉच कराई शिविर में ग्राम कि सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे, उपसरपंच लीलाधर वर्मा जी, पंच भगवानदास बड़ोदे, CHO सरोज पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केवल पवार, आशा कार्यकर्ता शारदा पवार, एवम् मुलताई हॉस्पिटल के लेब टेक्नीशियन उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: