scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पैसे पैसे को तरसे अथिति शिक्षक एक वर्ष से नही हुआ भुगतान

Scn News India


विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल – जिले के जनजाति कार्य विभाग बैतूल की आए दिन कुछ ना कुछ खामियां सामने आ रही है। विगत कई दिनों से समाचारों के माध्यम से पहले जिले के शाहपुर के बाद चिचौली के एक्लव्य आदर्श विद्यालय में फर्जी वाडे के कई मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने इस और गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है ,उसी बीच एक और नया मामला सामने आया है जिसने भीमपुर ब्लाक में सत्र 2023/24 की आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों को मानदेय  का भुगतान नही किया गया है।
जब इस संबंध में अथिति शिक्षकों से हमारी चर्चा हुई तो उनका कहना है की इस संबंध में जनजाति कार्य विभाग के आला अफसरो से मानदेय  भुगतान को लेकर चर्चा की गई है परंतु वह भी आज कल का हिला हवाला देकर मानदेय  के भुगतान की बात को टालते नजर आ रहे हैं।

इनका कहना है…….
अतिथि शिक्षिका के मानदेय  का भुगतान बजट नही होने के कारण नही किया गया था। हमने बजट की मांग भी की है और संभावना है की इस सप्ताह में बजट आ जायेगा तो सभी अथिति सिक्षको के मानदेय  का भुगतान किया जायेगा।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शिल्पा जैन

GTM Kit Event Inspector: