scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Indore

बड़ी खबर – गुजरात के बाद एमपी में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

गुजरात के बाद  मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।  इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ले लिया है। यानी, वे चुनावी मैदान से बाहर चले गए है।  बीजेपी के लिए मैदान साफ़ हो गया है। 

बता दे की कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और एमआईसी मेंबर जीतू यादव थे। अक्षय ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल गए। कुछ देर बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का भाजपा में स्वागत है। वे अक्षय को लेकर सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। उधर, बम के अचानक नामांकन वापस लेने से कांग्रेस नेता नाराज हैं, वे उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं।