scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

कुछ स्थानों पर अंधड़-बारिश, इन इलाकों में बढ़ेगा तापमान

Scn News India
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र:
*छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट* छत्तीसगढ़ में आज कुछ स्थानों पर अंधड़-बारिश, इन इलाकों में बढ़ेगा तापमान
Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को राजधानी रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
रायपुर – छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश के बीच सोमवार से तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर आंधी, बारिश की चेतावनी भी दी गई है. रविवार को रायपुर में 50 प्रतिशत बादल थे. सुबह कुछ देर तेज हवा चली. हवा के साथ उड़ती धूल से राहगीर परेशान हुए. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. दिनभर धूप- छांव का दौर चला. मौसम केंद्र के अनुसार सर्वाधिक तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस था. अधिकतम तापमान रायपुर में 36.2, माना में 36.6, बिलासपुर में 33, पेण्ड्रारोड में 33.8, अंबिकापुर में 33.8, जगदलपुर में 40.2, दुर्ग में 40.8 और राजनांदगांव में 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी में छाए रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के अनुसार पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को राजधानी रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभावित है. साथ छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर और चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.
आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 65 डिग्री पूर्व और 18 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पूर्व झारखंड से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में नमी का आगमन लगातार जारी है. 29 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात तथा अंधड़ चलने की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान औसत से काफी कम
मौसम विभाग के पिछले 30 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान जगदलपुर को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों में औसत से कम है. जगदलपुर में यह औसत से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक, बिलासपुर में 9 डिग्री, पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में 5 डिग्री, माना एयरपोर्ट में 4 डिग्री और दुर्ग में 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा ही चल रहा है. जगदलपुर और दुर्ग में यह औसत से 3 डिग्री और पेंड्रा रोड व माना एयरपोर्ट में यह 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
*बिलासपुर मौसम अपडेट* Weather News: बिलासपुर में रवि को दिनभर बदला रहा मौसम का मिजाज, गरजे पर ठीक से बरसे नहीं
आज का मौस मप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 29 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने व अंधड़ चलने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। गर्मी बढ़ेगी।
HIGHLIGHTS
दिन का तापमान सामान्य से नौ डिग्री था कम
उत्तर व दक्षिण में वर्षा का अनुमान
प्रमुख शहरों का तापमान
बिलासपुर। रवि को मौसम का मिजाज एकदम से बदला हुआ था। सूर्योदय के पहले ही बादलों ने घेराबंदी कर दी थी।धूप को धरती तक नहीं पहुंचने दिया। काले घने बादल, फिर तेज आंधी और ठंडी हवा चली। बादल खूब गरजे। किंतु बरसे नहीं। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। परिणाम यह कि दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 33 डिग्री पर उतर गया। यह सामान्य से नौ डिग्री तापमान कम है। वातावरण में नमी का अहसास हुआ। आमजन इस शानदार मौसम से खुश नजर आए।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ। शनि की रात जहां आसमान साफ था तो वहीं रवि को तड़के बादलों का झुंड आ गया। सुबह होते ही बादलों ने अपना तेवर दिखाया। इधर-उधर मंडराते हुए खूब गरजे। तेज हवाएं भी चली। शहर के आसपास व कुछ स्थानों में हल्की वर्षा तथा बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। सूर्यदेव ने अपना तेज दिखाना प्रारंभ कर दिया। इसी बीच बादलों ने उन्हें फिर से छुपने पर मजबूर कर दिया। दिनभर यह स्थिति चलती रही। मौसम वेधशाला के विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 65 डिग्री पूर्व और 18 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व झारखंड से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में नमी का आगमन लगातार जारी है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अलग-अलग जगहों में हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है।
उत्तर व दक्षिण में वर्षा का अनुमान
प्रदेश में 29 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने व अंधड़ चलने के भी संकेत हैं। अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर और चरम दक्षिण रह सकता है। ऐसी स्थिति में बिलासपुर में शाम तक अचानक वर्षा हो सकती है। गर्मी का असर रहेगा।
GTM Kit Event Inspector: