64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर में छात्राओं ने 20 कलाओं को जाना और सीखा
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- 64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर में छात्राओं ने 20 कलाओं को जाना और सीखा
- ई.एफ.ए.शाला कन्या गंज में 20 विधाओं पर दिया गया प्रशिक्षण
बैतूल। ई.एफ.ए.शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बैतूल गंज बैतूल में 5 से 30 अप्रैल 2024 तक 64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर का आयोजन शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य ललितलाल लिल्होरे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर के प्रभारी शिक्षक महेश गुंजेले ने बताया कि इस शिविर में 20 विधाओं को शामिल किया गया था, जिसमें नृत्य, गायन, नाटक, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, भित्ती चित्रण, चित्रकला, कम्पूयटर, रक्षा सेवाएं, खिलाड़ी, बाल अधिकार एवं सुरक्षा, पर्यटक एवं गाईड, लोक कला एवं कलाकार, कचरे का प्रबंधन, योग एवं ध्यान, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी, सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल, रंगोली कला, आत्मरक्षा, खाद्य एवं पोषण, विज्ञान के प्रयोग आदि मुख्य है। प्राचार्य ललितलाल लिल्होरे ने प्रत्येक विधा के लिये दो-दो प्रभारियों को नियुक्त किया था। नृत्य के लिये टीना साहू एवं चारू शुक्ला, गायन सुनंदा उइके एवं अशोक इवने, नाटक एस.पी.मोहबे एवं रेखा बारपेटे, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता वन्दना राहगंडाले एवं सुजाता खान, भित्ती चित्रण शारदा सोलकीं एवं मीरा कापसे, चित्रकला गुणवन्त देशमुख एवं माधुरी पानकर, कम्प्यूटर राजेश करोले एवं ज्योति गीद, रक्षा सेवाए एम.पानकर एवं एस.पण्डोले, खिलाड़ी वासुदेव काले एवं एम.पानकर, बाल अधिकार एवं सुरक्षा गुणवन्त माथनकर पुष्पकुमार धोटे, पर्यटक एवं गाईड घनश्याम बारंगे एवं द्वारका पंवार, लोक कला एवं कलाकार महेश गुंजेले एवं वंदना बेठे, कचरे का प्रबंधन रीना श्रीवास्तव एवं कामायनी त्रिवेदी योग एवं ध्यान नर्मदा प्रसाद मिश्रा एवं एम.पानकर, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी विरेन्द्र झरबड़े एवं उदयराम घोटे, सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल शीतल राने एवं सारिका तिवारी, रंगोली कला माया मगरदे एवं सरिता ठाकुर, आत्मरक्षा एम.पानकर एवं एस.पण्डोले, विज्ञान के प्रयोग रीना श्रीवास्तव, के त्रिवेदी, के.जी.बारमासे, रेखा बारपेटे मुख्य रहे। इसके अलावा सरवन वानखेड़े द्वारा नियमित नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया। मनोज तिवारी ने छात्राओं को चित्रकला की विभिन्न बारिकीयों को सिखाया। शिविर में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और 64 कलाओं में से 20 कलाओं को जाना और सीखा।